शहर में आज एक विशेष आयोजन के अंतर्गत श्रीराम रसोई में केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय तोखन साहू का जन्मदिवस अत्यंत श्रद्धा और सेवा भावना के साथ मनाया गया।* इस अवसर पर चैंबर ऑफ कॉमर्स की ओर से भव्य भोजन सेवा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ज़रूरतमंदों को भोजन कराया गया।
केंद्रीय राज्य मंत्री माननीय तोखन साहू जी की उपस्थिति में
साथ ही श्रीराम रसोई द्वारा तैयार किया गया विशेष दिवाली उपहार खुशियों का डिब्बा गरीब बच्चों को वितरित किया गया। इस उपहार को पाकर बच्चों के चेहरों पर जो मुस्कान देखने को मिली, वह इस आयोजन की सच्ची सफलता का प्रतीक बनी।
इस कार्यक्रम में चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख सदस्यगण शामिल रहे, जिनमें विशेष रूप से
छत्तीसगढ़ चेम्बर् आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज बिलासपुर के अध्यक्ष, भगचंद बजाज,सचिव महितोष सराफ, कोषाध्यक्ष अविनाश आहूजा प्रदेश उपाध्यक्ष नवदीप अरोरा धीरज रोहरा घनश्याम केशरवानी कैप्टन गंभीर प्रदीप गुप्ता प्रकाश चावला सहित चेम्बर् के पदाधिकारी उपस्थित थे। ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष नंदकुमार नायडू, मानस पांडे भी उपस्थित रहे
साथ ही, राजीव प्लाजा व्यापारी संघ के अध्यक्ष तेजपाल सिंह, नारायण दयालानी, सतीश लाल, कैलाश पेसवानी, शंकर राव एवं अन्य सदस्यगण ने भी कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता निभाई।
इस सेवा कार्य में श्रीराम रसोई की संपूर्ण टीम ने सक्रिय योगदान दिया। प्रमुख संयोजकों में
राजीव अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, दिनेश पिल्ले सहित अन्य सदस्य विशेष रूप से उपस्थित रहे और आयोजन की सफलता सुनिश्चित की।
चेम्बर्स आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज बिलासपुर इकाई व श्रीराम रसोई द्वारा आयोजित कार्यक्रम की माननीय तोखन साहू ने भी बहुत सराहना की
