रेल हादसा: मालगाड़ी और मेमू की टक्कर, अब तक 8 की मौत, राहत-बचाव जारी

SHARE:

बिलासपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार शाम एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया, जिसमें मालगाड़ी और मेमू लोकल ट्रेन की टक्कर से कई डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसे में अब तक 8 यात्रियों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 5 से अधिक लोग घायल हुए हैं। घायलों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में जारी है।

घटना के तुरंत बाद रेल प्रशासन और स्थानीय पुलिस की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई। एसपी रजनीश सिंह, जीआरपी और आरपीएफ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। देर रात तक मलबे से यात्रियों को निकालने का कार्य चलता रहा।

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने नई दिल्ली स्थित वार रूम से स्थिति की समीक्षा की और अधिकारियों को राहत कार्य त्वरित गति से करने के निर्देश दिए।

 मुआवजा राशि की घोषणा

रेल प्रशासन ने दुर्घटना में हताहतों के परिजनों एवं घायलों के लिए अनुग्रह राशि की घोषणा की है

मृतकों के परिजनों को ₹10 लाख

गंभीर रूप से घायल यात्रियों को ₹5 लाख

सामान्य रूप से घायल यात्रियों को ₹1 लाख

रेल मंत्रालय की टीम द्वारा मुआवजा राशि का वितरण कार्य अस्पतालों में जाकर शुरू कर दिया गया है।

जांच और कारणों की पड़ताल

इस पूरे हादसे की जांच रेलवे सुरक्षा आयुक्त (CRS) स्तर पर कराई जाएगी ताकि कारणों की गहन जांच कर भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

प्रभावित ट्रेनें और संचालन

दुर्घटना के कारण कई ट्रेनों के समय में बदलाव किया गया है —

कोरबा-विशाखापट्टनम एक्सप्रेस (18517) – 5 घंटे विलंब से रात 9:30 बजे रवाना

गेवरा रोड-नेताजी सुभाषचंद्र बोस एक्सप्रेस (18239) – 3 घंटे 30 मिनट विलंब से 9:43 बजे रवाना

बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस (18114) – 3 घंटे विलंब से 9:50 बजे रवाना

 यात्रियों के लिए हेल्पलाइन नंबर

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यात्रियों और उनके परिजनों की सुविधा के लिए आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं

बिलासपुर: 7777857335, 7869953330

चांपा: 8085956528

रायगढ़: 9752485600

पेंड्रा रोड: 8294730162

कोरबा: 7869953330

उसलापुर: 7777857338

रेल प्रशासन ने कहा है कि राहत, बचाव और यात्रियों की सहायता में कोई कोताही नहीं बरती जा रही है।

Lovekesh Singh Dixit
Author: Lovekesh Singh Dixit

Bureau Chief Gaurela Pendra Marwahi Mo. No. +918085565657

Leave a Comment

और पढ़ें