ट्रेन हादसे में मिला लापता बच्चा परिजनों की तलाश जारी, अधिकारी ने की पालन-पोषण की पेशकश

SHARE:

मरवाही/बिलासपुर। बिलासपुर के समीप गतोरा रेलवे दुर्घटना में एक छोटा बच्चा जीवित अवस्था में मिला है, जिसके माता-पिता या परिजनों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। फिलहाल बच्चे को रेलवे चिकित्सालय, बिलासपुर में रखा गया है, जहाँ उसका प्राथमिक उपचार और देखभाल की जा रही है।

रेल प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि यदि किसी को बच्चे के संबंध में कोई जानकारी हो, तो कृपया तुरंत रेलवे चिकित्सालय, बिलासपुर में संपर्क करें ताकि बच्चे को उसके परिवार से मिलाया जा सके।

अधिकारी ने जताई मानवता की मिसाल

मरवाही क्षेत्र के समाजसेवी अनीश कुमार मसीह (मो. 62687 87081) ने इस बच्चे के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि यदि बच्चे के माता-पिता या परिजन नहीं मिलते हैं, तो मैं स्वयं इस बच्चे का पालन-पोषण करने के लिए तैयार हूँ। मैं इसे अपने बच्चे की तरह ही रखूंगा और उसकी पूरी व्यवस्था करूंगा।

Lovekesh Singh Dixit
Author: Lovekesh Singh Dixit

Bureau Chief Gaurela Pendra Marwahi Mo. No. +918085565657

Leave a Comment

और पढ़ें