जिले में सैकड़ों संदिग्ध मुसाफिरों की चेकिंग अभियान44 संदिग्धों पर पुलिस ने की प्रतिबंधात्मक कार्रवाई

SHARE:

बिलासपुर। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज डॉ. संजीव शुक्ला के निर्देश पर गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (जीपीएम) जिले में संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान और जांच के लिए विशेष अभियान चलाया गया। पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के मार्गदर्शन में सभी थाना क्षेत्रों में संदिग्ध मुसाफिरों और किरायेदारों की चेकिंग की गई।इस अभियान के तहत गौरेला, पेंड्रा और मरवाही थाना पुलिस ने अपने-अपने क्षेत्रों में कार्रवाई की। कुल 130 किरायेदारों की जांच की गई, जिसमें 44 संदिग्ध व्यक्तियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई। इनमें थाना गौरेला से 16, पेंड्रा से 14 और मरवाही से 14 व्यक्तियों शामिल हैं। संदिग्धों के फिंगरप्रिंट्स भी लिए गए।चेकिंग के दौरान पता चला कि ये व्यक्ति टाइल्स और फर्नीचर का काम करने के बहाने क्षेत्र में आए थे, लेकिन उन्होंने थाने में कोई सूचना नहीं दी थी। प्रारंभिक जांच में सभी व्यक्तियों ने खुद को मिदनापुर, पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों का निवासी बताया। पुलिस उनकी पहचान और आधार कार्ड का सत्यापन कर रही है।सदाचार बनाए रखने के लिए सभी संदिग्धों को बाउंड ओवर कराने हेतु एसडीएम कार्यालय को प्रतिवेदन भेजा जा रहा है। पुलिस का यह अभियान क्षेत्र में सुरक्षा और व्यवस्था सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।

Leave a Comment

और पढ़ें