Chouksey College पर अवैध मान्यता और शिक्षा व्यापारीकरण का आरोप

SHARE:

Chouksey College Bilaspur पर अवैध मान्यता का आरोप

बिलासपुर । Chouksey College एनएसयूआई (NSUI) ने चौकसे कॉलेज, बिलासपुर पर गंभीर आरोप लगाते हुए अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा। संगठन का कहना है कि कॉलेज एक ही भवन, एक ही परिसर और एक ही दस्तावेज के आधार पर विभिन्न नियामक संस्थाओं से अवैध रूप से अनेक पाठ्यक्रमों की मान्यता प्राप्त कर रहा है, जो नियमों के खिलाफ है।

शिक्षा का खुला व्यवसायीकरण

एनएसयूआई ने चौकसे कॉलेज के खिलाफ ज्ञापन सौंपा
एनएसयूआई ने चौकसे कॉलेज के खिलाफ ज्ञापन सौंपा

 

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह ने कहा कि यह शिक्षा का खुला व्यवसायीकरण है और इससे विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को धक्का पहुँचा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कॉलेज बीएड, डीएलएड, स्नातक और स्नातकोत्तर सहित कई पाठ्यक्रम एक साथ संचालित कर रहा है, लेकिन छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं मिल रही। कक्षाओं और प्रशिक्षण व्यवस्था में लापरवाही बरती जा रही है, जबकि छात्रों से भारी फीस वसूली जा रही है।

 

एनएसयूआई की मांग और चेतावनी

एनएसयूआई ने मांग की है कि कॉलेज की मान्यता प्रक्रिया की तत्काल जांच की जाए और दोषी पाए जाने पर मान्यता रद्द की जाए। साथ ही, छात्रों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सख्त कार्रवाई की जाए।

रंजीत सिंह ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिनों के भीतर कार्रवाई नहीं हुई, तो एनएसयूआई विश्वविद्यालय परिसर में धरना-प्रदर्शन करेगी और आंदोलन अनिश्चितकाल तक जारी रहेगा।

ज्ञापन सौंपने के दौरान जिलाध्यक्ष रंजीत सिंह के साथ प्रदेश सचिव लोकेश नायक, विक्की यादव, सुमित शुक्ला, शुभम जायसवाल, प्रवीण साहू, शिवा कौशिक, विपिन साहू, अंश बाजपेई, पुष्कर पाल, आवेश डल्ला समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment