कलेक्टर की बैठक: पीएम आवास किश्त, खरीफ फसलों और सीएम दौरे की तैयारी के निर्देश

SHARE:

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने जनशिकायतों एवं जनसमस्याओं के निराकरण की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों के निर्माण के लिए प्रथम एवं द्वितीय किश्त के बाद तीसरी किश्त की राशि जारी करने और आवास का फोटो पोर्टल में दर्ज कराने की प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए आवास मित्रों का मानदेय भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश तीनों जनपद सीईओ को दिए। उन्होंने आवास को लेकर लेट लतीफी एवं मनमर्जी करने वाले तकनीकी सहायक, सचिव, रोजगार सहायक के खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने खरीफ फसलों की तैयारी के तहत खाद एवं बीज का पर्याप्त भंडारण एवं किसानों से उठाव कराने के साथ ही फसल चक्र परिवर्तन के तहत धान के अलावा उड़द, कोदो, तिलहन आदि खरीफ फसलों के लिए किसानों को प्रेरित करने उप संचालक कृषि को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने पीएमश्री योजना के तहत पूर्ण एवं प्रगतिरत कार्यों की जानकारी और शिक्षकों के युक्तियुक्तकरण का प्रस्ताव शीघ्र उन्हें उपलब्ध कराने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने सुशासन तिहार में प्राप्त आवेदनों के निराकरण की समीक्षा करते हुए लंबित आवेदनों का बारीकी से अध्ययन एवं परीक्षण कर गुणवत्ता के साथ निराकृत करने और शिकायतों से संबंधित आवेदनों के निराकरण की कार्रवाई की स्थिति से उन्हें अवगत कराने जिला अधिकारियों को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सुशासन तिहार के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जिले में आकस्मिक दौरा एवं समीक्षा बैठक को ध्यान में रखते हुए सभी जिला अधिकारियों को सतर्क रहने एवं समीक्षा हेतु निर्धारित बिंदुओं के अनुसार तैयारी करने तथा कलेक्टर की अनुमति के बिना मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए। बैठक में वनमण्डलाधिकारी ग्रीष्मी चांद, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड ऋचा चंद्राकर एवं मरवाही प्रफुल्ल रजक, डिप्टी कलेक्टर अमित बेक सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें