बिलासपुर । भारतीय डाक विभाग के द्वारा जन समस्याओं के निवारण के तत्वाधान में दिनांक 08.12.2025 को सुबह 11:00 बजे कार्यालय अधीक्षक डाकघर बिलासपुर संभाग, बिलासपुर में डाक अदालत का आयोजन किया गया है जिसमे उपभोक्ताओं की समस्याओं की सुनवाई होगी तथा उनका निराकरण किया जायेगा | इस दौरान काउंटर सेवा, मनी आर्डर, बचत बैंक 1. मूल्य देय वस्तुएं, डाक जीवन बीमा एवं ग्रामीण डाक जीवन बिगा, स्पीड पोस्ट वस्तुएं व विदेशी डाक वस्तुएं आदि से जुड़ी समस्याओं की सुनवाई होगी। किसी उपभोक्ता को इन मामलों में शिकायत हो और उसका अभी तक संतोष जनक जवाब नहीं मिला हो तो वह शिकायत का ब्यौरा 05.12.2025 तक कार्यालय अधीक्षक डाकघर बिलासपुर संभाग, बिलासपुर को प्रेषित कर सकते हैं ।




