Fertilizer storage : जिले में पर्याप्त मात्र में उर्वरक का भंडारण 3233 एवं वितरण 2536

SHARE:

गौरेला पेंड्रा मरवाही। Fertilizer storage : खरीफ वर्ष 2025 में जिले में पर्याप्त मात्र में उर्वरक का भंडारण एवं वितरण किया जा रहा है। पीछले वर्ष जिले में 4600 मेट्रिक टन उर्वरक का वितरण किसानों को किया गया था। इस वर्ष अब तक 3233 मैट्रिक टन खाद का भंडारण एवं 2536 मेट्रिक टन उर्वरक का वितरण किसानों को किया जा चुका है। अभी जिले के 13 समितियों में 559 और डबल लॉक मार्कफेड में 698 मेट्रिक टन खाद उपलब्ध है।

Fertilizer storage : जिले में पर्याप्त मात्र में उर्वरक का भंडारण 3233 एवं वितरण 2536

https://targetofchhattisgarh.com/fertilizer-storage/

कलेक्टर  लीना कमलेश मंडावी के निर्देशानुसार खाद्य एवं सहकारिता विभाग के अधिकारियों किसानों से आवश्यकतानुसार खाद का उठाव कराया जा रहा है। उर्वरकों के भंडारण एवं वितरण के साथ-साथ कृषि विभाग द्वारा समय-समय पर निजी एवं सहकारी समितियों में उर्वरकों के गुणवत्ता की परीक्षण के लिए जांच किया जाता है। कृषि विभाग द्वारा अब तक 42 सैंपल लेकर रायपुर स्थित लैब को जांच कराने भेजा जा चुका है।

Leave a Comment

और पढ़ें