गौरेला पेंड्रा मरवाही । Gpm : शासन के निर्देशानुसार 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 2 से 15 अगस्त तक तीन चरणों में ‘‘‘हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता : स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’’ थीम पर कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कलेक्टर लीना कमलेश मण्डावी के मार्गदर्शन में सोमवार को छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान समूह की महिलाओं ने ग्राम पंचायत पतगंवा में विशाल तिरंगा रैली निकालकर देशभक्ति और साबुन से हाथ धोकर स्वच्छता का संदेश दिया। महिलाओं ने हर घर तिंरगा, हर घर स्वच्छता का नारा लगाते हुए रैली निकाली। जिला मिशन प्रबंधक ग्रामीण आजीविका मिशन दुर्गाशंकर सोनी ने बताया कि जिले के तीनों विकासखण्डों के सभी ग्रामों में स्वसहायता समूहों द्वारा आगामी 15 अगस्त को अपने घरों में झण्डा लगाने तथा अपने गांव और घरों को स्वच्छ रखने हेतु लोगों को संदेश दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सिलाई कार्य में संलग्न स्वसहायता समूह की महिलाओं से कहा गया है कि वे निर्धारित मापदंड में झण्डा बनाकर उसका विक्रय भी करें, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।

Author: Lovekesh Singh Dixit
Bureau Chief Gaurela Pendra Marwahi Mo. No. +918085565657