गौरेला पेंड्रा मरवाही (GPM )। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने गौरेला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत साल्हेघोरी के दूरांचल क्षेत्र के बैगा बसाहट छिरहिट्टी में चौपाल लगाकर बैगा परिवारों की समस्याएं सुनी और उनकी मांगों एवं समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। चौपाल में सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। उन्होंने बैगा परिवारों से पीएम जनमन योजना एवं आकांक्षी ब्लॉक के तहत सभी विभागों की योजनाओं यथा-महतारी वंदन, राशन, पेंशन, आवास, वन अधिकार पत्र, आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पेयजल, सड़क संपर्क आदि का लाभ मिलने तथा फौती, बटवारा, नामांतरण आदि जमीन से संबंधित किसी तरह की समस्या तो नहीं है के बारे में पूछताछ की। चौपाल में मुन्ना, बृजलाल एवं देवसिंह बैगा ने भाई बटवारा के बाद सभी का अलग-अलग पट्टे की मांग की। इसी तरह अन्य लोगों द्वारा पट्टा नवीनीकरण, वन अधिकार पत्र, पेयजल, नया शाला भवन एवं मोबाइल टॉवर की मांग की गई।
GPM : कलेक्टर ने बैगा परिवारों की मांग एवं समस्याओं के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए
https://targetofchhattisgarh.com/gpm-3/
कलेक्टर ने बैगा परिवारों की मांग एवं समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही निर्देश दिए। उन्होंने पेयजल के लिए पानी टंकी से पंप लगाकर पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिए। उन्होंने मिडिल स्कूल छिरहिट्टी का अवलोकन करने के बाद मरम्मत कराने के लिए जनपद सीईओ को निर्देश दिए। इसके साथ ही बैगा बसाहट छिन्दपानी में नया मिडिल स्कूल भवन एवं बेंदरापानी में नया आंगनबाड़ी भवन स्वीकृत करने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए। उन्होंने आजीविका संवर्धन के तहत सभी बैगा परिवारों को महुआ, चार एवं बांस के पौधे वितरित करने वन विभाग को निर्देश दिए।
कलेक्टर ने सभी बैगा परिवारों से 3 से 6 साल के बच्चों को आंगनबाड़ी और 6 साल से उपर के बच्चों को अनिवार्य रूप से स्कूल भेजने कहा। उन्होंने कहा कि हम सभी तरह की सुविधाएं दे रहे हैं। स्कूलों में जितने भी बच्चे दर्ज हैं, सभी की उपस्थिति प्रतिदिन होनी चाहिए। किसी भी बच्चे को बीच में पढ़ाई नहीं छोड़ना है। चौपाल में स्वास्थ्य शिविर लगाकर बैगा परिवारों का बीपी, शुगर, एचबी जांच किया गया तथा आवश्यकतानुसार दवाई वितरित किया गया। इस अवसर पर सरपंच साल्हेघोरी चंद्रावती बैगा, गांव का मुखिया रामसिंह बैगा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य, तहसीलदार शेषनारायण जायसवाल, सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा, जनपद सीईओ शुभा दामोदर मिश्रा सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
