gpm भारी वर्षा से सड़क क्षतिग्रस्त, किसान और ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ीं

गौरिल्ला पेंड्रा मरवाही।  gpm कुछ दिनों से लगातार मूसलाधार बारिश के कारण ग्राम पंचायत परासी के सोन नदी मार्ग पर सड़क का एक बड़ा हिस्सा कटकर खेतों में गिर गया, जिससे स्थानीय किसानों और ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस घटना के चलते गांव के लोगों का आवागमन भी पूरी तरह ठप नहीं हुआ है परंतु अधिक कटाव  से हो सकता है।

लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण सोन मार्ग पर मिट्टी का कटाव हुआ, जिससे सड़क का एक बड़ा हिस्सा टूटकर खेतों में जा गिरा। इससे न केवल सड़क मार्ग बाधित हुआ, बल्कि आसपास के खेतों में मलबा जमा होने से किसानों की फसलों को भी नुकसान पहुंचा है।

किसानों और ग्रामीणों की दिक्कतें बढ़ीं

स्थानीय किसानों का कहना है कि सड़क से गिरा मलबा उनके खेतों में फैल गया है, जिससे कुछ किसानों का फसल बर्बाद हो गया । साथ ही, गांव का मुख्य मार्ग बंद होने  का डर ग्रामीणों को सता रहा है

Leave a Comment