Gpm कलेक्टर मंडावी ने स्कूल आंगनबाड़ी एवं छात्रावास का निरीक्षण किया

SHARE:

Gpm कलेक्टर ने बिस्कुट,चॉकलेट खिलाकर बच्चों का मनोबल बढ़ाया

गौरेला पेंड्रा मरवाही (Gpm)। कलेक्टर श्रीमती लीना कमलेश मंडावी ने बैगा परिवारों से मिलने के बाद स्कूल, आंगनबाड़ी एवं छात्रावास का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने प्रायमरी स्कूल छिरहिट्टी एवं साल्हेघोरी में बच्चों की कुल दर्ज संख्या तथा शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति, गणवेश एवं पाठ्य पुस्तक वितरण, मध्यान्ह भोजन एवं अध्ययन-अध्यापन के बारे में जानकारी ली और बच्चों का बेहतर ज्ञानवर्द्धन करने शिक्षकों को निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र छिरहिट्टी एवं बेंदरापानी का निरीक्षण कर बच्चों की उपस्थिति, उनका पोषण स्तर और आंगनबाड़ी में कराए जाने वाली गतिविधियों का अवलोकन किया। उन्होंने बच्चों को केला, बिस्कुट, चाकलेट खिलाकर उनका मनोबल भी बढ़ाया।

Gpm कलेक्टर मंडावी ने स्कूल आंगनबाड़ी एवं छात्रावास का निरीक्षण किया

https://targetofchhattisgarh.com/gpm-collector-inspected/

कलेक्टर ने 50 सीटर आदिवासी बालक छात्रावास अंधियारखोह में बच्चों के शयन कक्ष, भोजन कक्ष, परिसर में साफ-सफाई आदि का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान महिला एवं बाल विकास अधिकारी अमित सिन्हा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गोपेश मनहर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment