ऑपरेशन तलाश के तहत नाबालिग बालिका की बरामदगी आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

गौरेला पेंड्रा मरवाही। थाना गौरेला में प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी नाबालिग पुत्री को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर भगा ले गया है। रिपोर्ट पर थाना गौरेला में अपराध क्रमांक 419/24 धारा 137(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना की जा रही थी ।

पुलिस अधीक्षक एस. आर. भगत द्वारा ऑपरेशन तलाश के अंतर्गत गुमशुदा व अपहृत नाबालिग बालिकाओं की शीघ्र बरामदगी हेतु विशेष निर्देश दिए गए थे। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीओपी गौरेला श्याम सिदार एवं डीएसपी साइबर दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में लगातार सुराग जुटाए गए।

ऑपरेशन तलाश के तहत नाबालिग बालिका की बरामदगी आरोपी गिरफ्तार https://targetofchhattisgarh.com/gpm-news-11/

गौरेला पुलिस द्वारा नाबालिग बालिका को सकुशल बरामद किया गया। पूछताछ में बालिका ने बताया कि आरोपी सूरजभान भैना पिता कपूर चंद्र, उम्र 21 वर्ष, निवासी देवरगांव गौरेला ने उसे विवाह का प्रलोभन देकर अपने साथ रीवा एवं राजनांदगांव ले जाकर शारीरिक शोषण किया।

आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

प्रकरण में बालिका की पतासाजी और आरोपी की गिरफ्तारी में विशेष योगदान उप निरीक्षक सनत मात्रे, प्रधान आरक्षक ससुधन बरेठ, आरक्षक सेमकली का रहा।

Leave a Comment

और पढ़ें