गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। gpm news : कुछ दिनों से जिले में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के मुख्य मार्ग में जल भराव की स्थिति निर्मित हो गई । आवागमन बाधित हो गया।
नदी-नाले, तालाब और खेत उफान पर हैं ग्राम परासी में अत्यधिक बारिश होने के कारण तालाब का जल स्तर बढ़ गया और तालाब की दीवार बह गई जिससे सड़कों पर पानी का बहाव तेज हो गया और आवागमन बाधित हो गया। शहरी क्षेत्रों में नदी नालों की सफाई नहीं होने कारण ऐसी स्थिति निर्मित होती है परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में ये सुविधाएं ही नहीं है।