गौरेला पेंड्रा मरवाही। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट के अरपा सभा कक्ष में टक्कर मार कर भागना मोटर यान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर योजना (जिला स्तरीय हिट एंड रन समिति) की बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुलिस अधीक्षक एस आर भगत सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे। जिला परिवहन अधिकारी ने बताया कि जिले में 23 प्रकरणों में दुर्घटनाकारित वाहनों का पता चला है, जिसमें पेण्ड्रा विकासखण्ड के 19 एवं मरवाही विकासखण्ड के 4 प्रकरण शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रभारियों से पीड़ित व्यक्तियों को इस योजना का लाभ दिलाने के लिए अविलंब कार्रवाई करने कहा। बैठक में योजना के तहत पीड़ित व्यक्तियों से आवेदन प्राप्त करने की प्रक्रिया, प्राप्त आवेदनों के निराकरण की प्रक्रिया, घायलों के उपचार, दावा निपटान और योजना का व्यापक प्रचार-प्रसार पर चर्चा की गई।
