Illegal excavation : खनिजों के अवैध परिवहन पर सख्त कार्रवाई: बिलासपुर में 6 वाहन जब्त

SHARE:

बिलासपुर । Illegal excavation कलेक्टर संजय अग्रवाल के निर्देशानुसार एंव उप संचालक खनिज के मार्गदर्शन मे जिला बिलासपुर में खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एंव भण्डारण पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। खनिज अमला बिलासपुर द्वारा आज चकरभाटा, सिरगिट्टी, मस्तूरी, जयरामनगर, पिरय्या क्षेत्र का निरीक्षण किया गया। जहाँ सिरगट्टी क्षेत्र मे बिना वैध अभिवहन पास के परिवहन कर रहे रेत लोड 02 हाइवा वाहन, गिट्टी डस्ट लोड 01 हाइवा वाहन एंव इट लोड 01 ट्रेक्टर वाहन को जप्त किया गया। मस्तूरी क्षेत्र से खनिज रेत का अवैध परिवहन 01 हाइवा वाहन एंव पिरय्या क्षेत्र से खनिज मिट्टी इट का परिवहन करते 01 माजदा वाहन को जप्त किया गया है। अवैध परिवहन करते पाये गए वाहनों को पुलिस थाना सिरगिट्टी एंव जाँच चौकी लावर की अभिरक्षा मे रखा गया है।खनिजों के अवैध उत्खनन,परिवहन,भण्डारण पर खनिज विभाग द्वारा लगातार कार्रवाई जारी है।

Leave a Comment

और पढ़ें