बिलासपुर पुलिस ने की अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही, आरोपी गिरफ्तार

SHARE:

बिलासपुर । बिलासपुर पुलिस ने नशे के खिलाफ अपनी मुहिम को और तेज करते हुए अवैध शराब बिक्री के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना कोनी के प्रभारी नवीन कुमार देवांगन के नेतृत्व में पुलिस ने घुटकू क्षेत्र में रेड कर 12 लीटर महुआ शराब जप्त की। यह शराब आरोपी राकेश वर्मा (48) के कब्जे से बरामद हुई, जो कि अवैध रूप से शराब बेचने का काम कर रहा था। शराब की कीमत लगभग ₹2400 बताई जा रही है।

आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम 34(2) के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी की गई है। पुलिस अधीक्षक  रजनेश सिंह के निर्देश पर बिलासपुर जिले के शहरी और ग्रामीण इलाकों में अवैध शराब, गांजा और नशीली पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।

इस सफल कार्यवाही के लिए पुलिस अधीक्षक ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर  अक्षय प्रमोद साबद्रा, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कोतवाली, थाना प्रभारी कोनी नवीन कुमार देवांगन, और उनकी टीम की सराहना की है।

इस कार्यवाही का उद्देश्य अवैध शराब व्यापार और नशे के कारोबार को रोकना और अपराधियों पर अंकुश लगाना है।

Leave a Comment