चारों ओर जंगलों एवं पहाड़ से घिरे बैगा बसाहट ठूठानार में जिला प्रशासन द्वारा चौपाल लगाकर ग्रामीणों को दी गई योजनाओं की जानकारी

SHARE:

  • मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदनों का निराकरण करने कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश

  • नशा मुक्त जिला बनाने दिलाई गई शपथ

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही ।  ग्राम जोहार अभियान के तहत बुधवार को गौरेला विकासखण्ड के ग्राम पंचायत पंडरीपानी के आश्रित गांव ठूठानार जो जंगलों एवं पहाड़ों से घिरा बैगा बसाहट गांव है, में जिला प्रशासन की टीम के साथ कलेक्टर  लीना कमलेश मंडावी और पुलिस अधीक्षक  एस आर भगत ने भेलवा पेड़ के नीचे चौपाल लगाकर ग्रामीणों की मांगों एवं समस्याओं से रूबरू हुए। कलेक्टर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि शासन की सभी योजनाओं को जान सकें और पात्रतानुसार उसका लाभ उठा सकें, इसके लिए जिला प्रशासन की टीम आप लोगों के बीच पहुंचकर विभागीय योजनाओं और उसके लाभ के बारे में बताए हैं। उन्होंने आजीविका गतिविधियों के लिए सहायता एवं अनुदान राशि, मुर्गी, बकरी, सुअर पालन के लिए शेड निर्माण, स्मार्ट कार्ड से इलाज की सुविधा सहित अनेक हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ लेने ग्रामीणों को प्रेरित किया।

कलेक्टर ने महतारी वंदन की राशि से हर महीने ढाई सौ रूपये, सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवाकर जमा करने और योजना का फायदा लेने कहा। साथ ही अपने बच्चों को प्रतिदिन स्कूल भेजने और आंगनबाड़ी केंद्रो में दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ लेने कहा। साथ ही ग्रामीणों द्वारा दिए गए विभिन्न मांगों एवं समस्याओं से संबंधित आवेदनों का निराकरण करने अधिकारियों को निर्देश दिए। कलेक्टर ने 10 दिसम्बर को मनाये जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस की बधाई दी और अधिकारों के साथ कर्तव्यों का बोध भी कराया। उन्होंने जनचौपाल में उपस्थित सभी लोगों को नशा मुक्त जीपीएम जिला बनाने के लिए दाहिना हाथ आगे बढ़वाकर शपथ दिलाई। जनचौपाल की शुरूआत जनजातीय समाज के महान नेता शहीद वीरनारायण सिंह की जयंती पर उनके छायाचित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया।   जनचौपाल में कृषि, उद्यानिकी, पशुधन, आदिम जाति कल्याण, समाज कल्याण, पीएमजीएसवाई, खाद्य, स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, वन, राजस्व, पुलिस एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं से अवगत कराया। उन्होंने कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ लेने के लिए एग्रीस्टेक में पंजीयन कराने, रबी फसल, चना, मसूर, राहर, मूंग के समर्थन मूल्य, केसीसी कार्ड से लोन लेकर खाद-बीज खरीदने, 25 प्रतिशत अंशदान पर कृषि कार्य हेतु पंप एवं पाइप देने की योजना से अवगत कराया। इसी तरह उद्यानिकी फसलों से आय बढ़ाने, आजीविका गतिविधियों, पेंशन, सहायक उपकरण, उज्जवला गैस कनेक्शन, स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार, मातृत्व वंदन, मुख्यमंत्री कन्या विवाह, पूरक पोषण, लघु वनोपज संग्रहण, फौती-नामांतरण, बटवारा, सीमांकन, आरबीसी 6-4, ऑनलाइन ठगी से सतर्क रहने आदि योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। इस अवसर पर ठंड से बचने बच्चों को स्वेटर और वृद्धजनों को छड़ी वितरित किया गया। जनचौपाल में भारतीय वनसेवा के अधिकारी गौतम पड़िभार, जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, एसडीएम पेण्ड्रारोड विक्रांत अंचल, सीईओ गौरेला शुभा मिश्रा, सीएमएचओ डॉ. रामेश्वर शर्मा, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास गोपेश मनहर सहित विभिन्न विभागों के जिला, अनुविभाग एवं खण्ड स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Lovekesh Singh Dixit
Author: Lovekesh Singh Dixit

Bureau Chief Gaurela Pendra Marwahi Mo. No. +918085565657

Leave a Comment

और पढ़ें