गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । जिले के परासी धान उपार्जन केंद्र का तहसीलदार मरवाही प्रीति शर्मा और जिला नोडल अधिकारी शेषनारायण जयसवाल एवं फूड इंस्पेक्टर आशीष पाण्डे द्वारा धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण के दौरान धान खरीदी केंद्र में अनियमित्ता पाई गई ।
मूरधज कोटवार ग्राम डडिया का 220 बोरी और चरण सिंह का 115 बोरी धान शामिल है। दोनों किसानों ने रकबा समर्पण के बाद भी धान विक्रय के लिए धान उपार्जन केंद्र लाया गया, जो नियमों के विरुद्ध पाया गया और उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए 335 बोरी धान जप्त किया गया ।
धान खरीदी केंद्र के अधिकारी कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिया गया।
Author: Lovekesh Singh Dixit
Bureau Chief Gaurela Pendra Marwahi Mo. No. +918085565657




