intercropping : 5 किसानों ने 3.5 हेक्टेयर में मूंगफली-आम की अंतर्वर्ती खेती शुरू की

गौरेला पेंड्रा मरवाही । intercropping  : पेण्ड्रा विकासखण्ड के ग्राम नवागांव के 5 किसानों ने 3.5 हैक्टेयर क्षेत्र में अंतर्वर्ती फसल लगाया है। उप संचालक कृषि ने बताया कि किसानों द्वारा नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल अंतर्गत मूंगफली प्रदर्शन और समन्वित उद्यानिकी मिशन अंतर्गत दशहरी, लंगड़ा, चौसा आदि वैरायटी के 340 नग आम के पौधों का रोपण किया गया है।

Leave a Comment