वक्ता के रूप में कलेक्टर, एसपी, जज एवं अधिवक्ता ने रखी अपनी बात
गौरेला पेण्ड्रा मरवाही । अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के अवसर पर बुधवार को मल्टीपरपस स्कूल पेण्ड्रा के असेम्बली हॉल में संगोष्ठि का आयोजन किया गया। पुलिस विभाग के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में वक्ता के रूप में कलेक्टर, एसपी, जज एवं अधिवक्ता ने अपनी बातें रखीं। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कहा कि मानव अधिकार मानवता, समानता, गरिमा का प्रतीक है। भारतीय संविधान ने हर नागरिक को मौलिक अधिकार दिए गए हैं। अधिकार और कर्तव्य एक दूसरे के पहलू होते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को अपने अधिकारों के प्रति सजग, सचेत रहना चाहिए। पुलिस अधीक्षक श्री एस आर भगत ने संगोष्ठि की आवश्यकता क्यों पड़ती है, कि सवाल के साथ ही मानव अधिकारों का उल्लंघन होने पर अपनी आवाज बुलंद करने कहा। उन्होंने संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों को जानने, समझने और अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन सही ढंग से करने की बात कही।
कार्यक्रम में अपर जिला सत्र न्यायाधीश ज्योति अग्रवाल ने कहा कि मानव अधिकार मनुष्य की गरिमा, कल्याण और विकास पर आधारित है। उन्होंने कहा कि अपने अधिकारों के लिए जागरूक रहें, अधिकारों के साथ कर्तव्य भी निभाएं और देश के कानून का सम्मान करें। उन्होंने मानव अधिकार के उल्लंघन होने पर उसे संरक्षित करने के लिए गठित मानव अधिकार आयोग की भूमिका के बारे में प्रकाश डाला। उन्होंने मानव अधिकार आयोग की अनुशंसा पर जिन बच्चों का आंख कमजोर है, उन्हें कक्षा में सबसे सामने बैठाने एवं नर्सिंग एक्ट बनाए जाने की जानकारी दी। साथ ही गरीब एवं कमजोर वर्गों के लिए राष्ट्रीय, राज्य, उच्च न्यायालय, जिला एवं तालुका स्तर पर संचालित निःशुल्क विधिक सहायता सेवा के बारे में बताया।
इसी तरह मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी महेश बाबू साहू और जिला बार काउंसिल के सचिव अधिवक्ता पवन त्रिपाठी ने भी मानव अधिकार पर अपनी बातें रखी। कार्यक्रम में नगर पालिका परिषद पेण्ड्रा के अध्यक्ष राकेश जालान, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा उपेन्द्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत सीईओ मुकेश रावटे सहित अधिवक्तागण, एनसीसी एवं डाइट के विद्यार्थी, मीडिया तथा नागरिकगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्या की देवी मां सरस्वती के छायाचित्र की पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल ने आभार व्यक्त किया।
Author: Lovekesh Singh Dixit
Bureau Chief Gaurela Pendra Marwahi Mo. No. +918085565657




