interstate animal trafficking network : अंतरराज्यीय पशु तस्करी नेटवर्क पर मरवाही पुलिस बड़ी कार्यवाही

SHARE:

गौरेला पेण्ड्रा मरवाही । interstate animal trafficking network : पुलिस अधीक्षक सुरजन राम भगत के मार्गदर्शन में गौरेला-पेंड्रा-मरवाही पुलिस ने अंतरराज्यीय पशु तस्करी नेटवर्क पर एक और बड़ी कार्यवाही करते हुए मुख्य सरगना लखन साहू को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने की, जो गौवंश तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार अभियान चला रही है।
मरवाही पुलिस के अनुसार थाना मरवाही और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने ग्राम बरटोला रटगा में दबिश दी थी, जिसमें दो आरोपियों दौलत राठौर और मन राखन सिंह मरावी को गिरफ्तार किया गया था। उनके कब्जे से 11 मवेशी और एक चारपहिया वाहन जब्त किया गया था।
इसके ठीक एक दिन बाद मरवाही पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने लखन साहू को गिरफ्तार किया, जो इस अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क का मुख्य सरगना था। लखन साहू ग्राम गड़ही, थाना कोतमा, जिला अनूपपुर (मध्यप्रदेश) का निवासी है।
प्रारंभिक जांच में यह तथ्य सामने आया है कि लखन साहू पहले भी पशु तस्करी से जुड़े मामलों में आरोपी रह चुका है। उसके खिलाफ थाना पेंड्रा और थाना मरवाही में पहले भी आरोप दर्ज हो चुके हैं।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में लखन साहू ने बताया कि वह और उसके साथी सीमा क्षेत्रों में सक्रिय पशु तस्करी नेटवर्क का संचालन करते थे। इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने आगे की जांच बढ़ा दी है और अधिक तस्करों की तलाश शुरू कर दी है।
लखन साहू के खिलाफ छत्तीसगढ़ कृषिक पशु परिरक्षण अधिनियम, पशु क्रूरता निवारण अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया गया है। मरवाही पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है और पशु तस्करी के खिलाफ सघन अभियान जारी रखेगी।

Lovekesh Singh Dixit
Author: Lovekesh Singh Dixit

Bureau Chief Gaurela Pendra Marwahi Mo. No. +918085565657

Leave a Comment