गौरेला पेंड्रा मरवाही । ग्राम पंचायत परासी स्थित धान खरीदी केंद्र में निर्माणाधीन सेट को लेकर गंभीर अनियमितताओं के आरोप सामने आए हैं। कृषि उपज मंडी बिलासपुर के अधीन मंडी बोर्ड द्वारा स्वीकृत इस निर्माण कार्य में ठेकेदार पर मानकों की अनदेखी और मनमानी करने का आरोप लगाया गया है।स्थानीय सूत्रों के अनुसार, निर्माण स्थल पर न तो गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है और न ही कार्य निर्धारित दिशानिर्देशों के अनुसार चल रहा है। बताया गया कि जहां छह नग रॉड लगाए जाने थे, वहां केवल चार ही रॉड लगाए जा रहे हैं। इसके अलावा 7 से 8 इंच की दूरी पर रिंग लगाई जा रही है, बिना मजबूत बेस तैयार किए चटाई बिछाकर कॉलम सेट किया जा रहा है। इन खामियों के कारण निर्माण की मजबूती पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं। अध्यक्ष साहब सिंह ने बताया कि निर्माण कार्य में हो रही लापरवाही की जानकारी विभाग को कई बार दी गई, लेकिन विभागीय अधिकारी मामले को लेकर उदासीन बने हुए हैं। मंडी प्रबंधक शेषनारायण दुबे का कहना है कि यदि समय पर सुधार नहीं हुआ, तो आगामी धान खरीदी सीजन में खरीदी प्रक्रिया पर इसका असर पड़ेगा।किसानों ने चिंता जताई है कि इस तरह की लापरवाही से खरीदी केंद्र की कार्यप्रणाली प्रभावित होगी और उन्हें असुविधा झेलनी पड़ेगी। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि निर्माण कार्य की जांच कराई जाए और जिम्मेदार ठेकेदार एवं अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए ताकि आने वाले सीजन में खरीदी प्रक्रिया सुचारू रूप से चल सके।Author: Lovekesh Singh Dixit
Bureau Chief Gaurela Pendra Marwahi Mo. No. +918085565657




