गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । अरपा सभा कक्ष में आयोजित साप्ताहिक कलेक्टर जनदर्शन में आए लोगों की समस्याओं को कलेक्टर ने बारी-बारी से सुना और आवेदनों का परीक्षण एवं जांच कर शीघ्रता से निराकृत करने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने एक आवेदक जिसके नाम पर आवास स्वीकृत हुआ है, उनके खाते में आवास की राशि नहीं आकर किसी अन्य के खाते में चला गया है, कि शिकायत पर तत्काल जांच कर त्रुटि सुधारने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत गौरेला को निर्देश दिए। उन्होंने नक्शा बटांकन एवं सीमांकन के प्रकरणों को स्वतः संज्ञान में लेकर निराकृत करने सभी तहसीलदारों को निर्देश दिए।
जनदर्शन में कलेक्टर ने सीमांकन के आदेश से संतुष्ट नहीं होने पर एक आवेदक को पुनरीक्षण-अपील कराने कहा। उन्होंने शिकायतों से संबंधित आवेदनों का परीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत कराने आवेदकों को आश्वस्त किया। जनदर्शन में पट्टा बनाकर देने, किसानों के कृषि भूमि पर अवैध भू-अधिग्रहण करने, फौती नामांतरण, पंजीकृत पट्टा की जमीन में वन विभाग द्वारा वृक्षारोपण करने, अभिलेख दुरूस्त करने, धान बिक्री की राशि नहीं देने, मुआवजा राशि नहीं मिलने आदि से संबंधित 20 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने प्रत्येक आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित अधिकारी को अंकित करते हुए परीक्षण एवं जांच कर शीघ्रता से निराकृत करने के निर्देश दिए।
