झाराडीह समपार वार्षिक मरम्मत: 28 जनवरी को प्रारंभिक बंद

SHARE:

बिलासपुर । रेलवे प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत खरसिया-झाराडीह स्टेशनों के मध्य किमी 624/07-09 पर स्थित मानव सहित समपार संख्या 316 झाराडीह फाटक को दिनांक 28 जनवरी (मंगलवार) 2025 को सुबह 10 बजे से रात्रि 10 बजे तक वार्षिक मरम्मत कार्य हेतु सडक़ यातायात के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है।
उक्त समपार पर मरम्मत कार्य के दौरान सडक़ यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग खरसिया फाटक से उपलब्ध है।
रेल प्रशासन आम जनता को होने वाली असुविधा के लिए खेद प्रकट करता है एवं सहयोग की आशा करता है ।

Leave a Comment

और पढ़ें