कायस्थम के अध्यक्ष प्रलय श्रीवास्तव ने कायस्थ समाज बिलासपुर के पदाधिकारियों से भेंट की

SHARE:

बिलासपुर । कायस्थम मध्य प्रदेश के अध्यक्ष प्रलय श्रीवास्तव से आज छत्तीसगढ़ के प्रवास के दौरान कायस्थ समाज बिलासपुर के पदाधिकारियों अध्यक्ष आलोक वर्मा, उपाध्यक्ष प्रदीप वर्मा एवं कोषाध्यक्ष विजय किशोर वर्मा ने मुलाकात की । प्रलय श्रीवास्तव को उन्होंने बिलासपुर कायस्थ समाज की गतिविधियों की जानकारी दी। प्रलय श्रीवास्तव ने भी उन्हें कायस्थम की गतिविधियों से अवगत कराया तथा कायस्थम -2025 के अवसर पर प्रकाशित पत्रिका कायस्थ दर्पण का विशेषांक भेंट की।

Leave a Comment