20 लाख की बाउंड्री वॉल निर्माण में घोर अनियमितता, सरपंच ने ठेकेदार और विभाग पर लगाए गंभीर आरोप

SHARE:

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही ।  ग्राम पंचायत परासी में कृषि मंडी के लिए बन रही 20 लाख रुपये की बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य में गुणवत्ता और मानकों की अनदेखी का गंभीर आरोप सामने आया है। ग्राम पंचायत के सरपंच ने ठेकेदार पर मनमानी करने और विभाग पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। सरपंच का कहना है कि निर्माण कार्य में न तो निर्धारित एस्टीमेट का पालन हो रहा है और न ही गुणवत्तापूर्ण सामग्री का उपयोग किया जा रहा है।
कार्य की देखरेख के दौरान सरपंच, पंच और उप-सरपंच ने पाया कि ठेकेदार द्वारा निम्न गुणवत्ता का कार्य किया जा रहा है। सरपंच ने बताया कि निर्माण में मानक अनुरूप सामग्री का उपयोग नहीं हो रहा, जिससे कार्य की टिकाऊपन और गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने विभाग की उदासीनता पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि टेंडर देने के बाद विभाग यह भूल जाता है कि कार्यस्थल पर कैसा काम हो रहा है, किन सामग्रियों का उपयोग हो रहा है और गुणवत्ता का ध्यान रखा जा रहा है या नहीं। सरपंच ने आरोप लगाया कि यह स्थिति विभाग और ठेकेदारों के बीच मिलीभगत का संकेत देती है।
सरपंच ने मांग की है कि इस मामले की गहन जांच की जाए, ताकि जनता के धन का दुरुपयोग रोका जा सके और निर्माण कार्य में गुणवत्ता सुनिश्चित हो। स्थानीय लोगों ने भी इस मुद्दे पर नाराजगी जताई है और जिम्मेदार अधिकारियों से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Comment

और पढ़ें