बिलासपुर। जिला चिकित्सालय की कार्यकारिणी समिति की महत्वपूर्ण बैठक 28 फरवरी को आयोजित की जाएगी। इस बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर अवनीश शरण करेंगे। बैठक दोपहर 2 बजे जिला चिकित्सालय के सभागृह, मातृ एवं शिशु अस्पताल के तृतीय तल पर होगी।
इस दौरान जीवनदीप समिति के कार्यों की समीक्षा के साथ ही स्वास्थ्य सेवाओं के विकास और संचालन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। बैठक में संबंधित अधिकारियों को अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। उम्मीद की जा रही है कि बैठक में जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।
