Meritorious Actress Honored : शासकीय हाई स्कूल झलफा जिला बिलासपुर के पांच मेधावी बच्चे को प्राचार्य नीलिमा अधिकारी के निर्देशानुसार रिचा , सोमिका , जानवी ,मुस्कान, आकांक्षा को माननीय मुख्यमंत्री द्वारा गुरु घसीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर परिसर में शहीद विनोद कौशिक मेडल प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
विज्ञापन
सभी स्टाफ का योगदान सराहनीय रहा। बच्चों का नेतृत्व विशेष रूप से अकलेश कुमार नवलाकर द्वारा किया गया जो सराहनीय है ।
