mic meeting :फर्जी आर्किटेक्ट के जरिए नक्शा पास का खुलासा, मेयर ने लगाई अफसरों की क्लास

SHARE:

बिलासपुर। mic meeting : नगर निगम में फर्जी आर्किटेक्ट के जरिए नक्शा पास कराने के मामले में मेयर पूजा विधानी ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। बैठक में मेयर ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सालों से फर्जीवाड़ा चल रहा है और किसी को भनक तक नहीं लगी, यह विभागीय लापरवाही को दर्शाता है। उन्होंने चेतावनी दी कि ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी और दोषी अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई होगी।

84 करोड़ के विकास कार्यों को मंजूरी

नगर निगम के दृष्टि सभाकक्ष में हुई एमआईसी की बैठक में 41 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इसमें शहर के विभिन्न वार्डों में सडक़, नाली, पेयजल पाइपलाइन जैसे विकास कार्यों के लिए 84 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया। इसके अलावा, मुख्यमंत्री नगरोत्थान योजना के तहत 100 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को भी हरी झंडी दी गई, जिसमें पुराने पुल से शनिचरी रपटा तक बीटी रोड, नाली निर्माण, एजुकेशन हब में एकेडमिक ब्लॉक और रिवर फ्रंट डेवलपमेंट जैसे कार्य शामिल हैं।

ठेका कर्मचारियों की सूची में देरी पर नाराजगी

मेयर ने बताया कि पांच महीने बाद भी विभिन्न विभागों के ठेका और प्लेसमेंट कर्मचारियों की सूची नहीं सौंपी गई, जबकि इसके लिए मोबाइल नंबर सहित जानकारी मांगी गई थी। उन्होंने अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारियों को गंभीरता से लेने और विकास कार्यों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। पुराने प्रस्तावों पर चर्चा नहीं
बैठक में रामसेतु और सिरगिट्टी कमर्शियल कॉम्प्लेक्स जैसे जनहित से जुड़े पुराने प्रस्तावों पर कोई चर्चा नहीं हो सकी। ये मुद्दे पहले से लंबित हैं और शहर की जरूरतों से जुड़े हैं।

विधायक की समझाइश से बनी सहमति

पिछली एमआईसी बैठक में हुए विवाद को देखते हुए शहर विधायक अमर अग्रवाल ने सदस्यों को समझाइश दी थी, जिसका असर बैठक में दिखा। इस बार सदस्यों के बीच कोई टकराव नहीं हुआ और सभी प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुए। कुछ प्रस्तावों पर आपत्तियां उठीं, लेकिन हंगामे की नौबत नहीं आई।

बैठक में सभापति विनोद सोनी, एमआईसी सदस्य विजय ताम्रकार, बंधू मौर्य, केशरी इंगोले, दिनेश देवांगन, मोती गंगवानी, निगम कमिश्नर अमित कुमार, अपर आयुक्त खजांची कुम्हार, चीफ इंजीनियर राजकुमार मिश्रा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। मेयर ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि वे आमजन की समस्याओं का त्वरित समाधान करें और विकास कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Leave a Comment

और पढ़ें