movement of elephants : मरवाही वनमंडल बना हाथियों का गढ़

SHARE:

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। movement of elephants : मरवाही वन परिक्षेत्र में लगातार 4 हाथियों के विचरण की सूचना मिल रही है। हाथियों के द्वारा ग्रामीणों के घरों, मकानों और खेतों में खड़ी फसलों को नुकसान पहुँचाया जा रहा है, जिससे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि हाथी अब जंगलों तक ही सीमित नहीं रहे, बल्कि आबादी वाले क्षेत्रों और गांवों में भी प्रवेश कर रहे हैं। इससे जनहानि की आशंका बनी रहती है
वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कुम्हारी और बरईहा गांव में चार हाथियों का दल सक्रिय है जो लगातार इधर-उधर घूम रहा है। हालांकि अभी तक किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं मिली है।
वन विभाग की टीम लगातार निगरानी कर रही है और ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाकर रखें और किसी भी आपात स्थिति में तत्काल वन विभाग को सूचित करें।

Lovekesh Singh Dixit
Author: Lovekesh Singh Dixit

Bureau Chief Gaurela Pendra Marwahi Mo. No. +918085565657

Leave a Comment

और पढ़ें