Nagar nigam Bilaspur : गोखले नाला उफान पर निचले इलाकों में भरा पानी

SHARE:

Nagar nigam Bilaspur  : पिछले कई दिनों से जिले में झमाझम बारिश हो रही है जिससे नदी नाले उफान पर है आज भी दोपहर जमकर बारिश हुई इससे गोखले नाला बैराने लगा जल का जलस्तर बढ़ने से निचले इलाकों में पानी जमा हो गया इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा कांग्रेस पार्षदों ने आरोप लगाया है कि सफाई नहीं होने से नाले में जल स्तर बढ़ने की स्थिति निर्मित हुई है।

बिलासपुर। लगातार बारिश से नगर निगम के अनेक वार्डों में जल भराव की स्थिति बन गई है ‌ । गोकने नाला का जल स्तर बढ़ने के कारण घुरू अमेरी सड़क में पुल के ऊपर से पानी बह रहा है। जिससे घुरू अमेरी का बिलासपुर से संपर्क टूट गया है। वार्ड क्रमांक 3 और 4 में मार्ग अवरूद्ध हो गया है ।

Nagar nigam Bilaspur : गोखले नाला उफान पर निचले इलाकों में भरा पानी

https://targetofchhattisgarh.com/nagar-nigam/

वहीं सिरगिट्टी, मोपका , बूटा पारा देवरी खुर्द, क्षेत्र में नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है। देवरी खुर्द का नहर भी पाटोपाट है। निगम के नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप ने निगम प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा है कि गर्मी के दिनों में निचले इलाकों में नाला की सफाई अभियान नहीं होने के कारण शहर में बाढ़ की स्थिति बन रही है। जब महापौर तथा निगम के अधिकारी 2 महीने से लगातार वार्ड में घूम रहे हैं और महापौर लगातार नालियों की सफाई का दावा कर रही है फिर बारिश में नाली का पानी सड़कों पर कैसे बह रहा है। भरत कश्यप ने कहा है कि कांग्रेस शासन काल में लगातार नालियों की सफाई होती थी तथा गोकने नाला का भी बारिश के पहले सफाई की जाती थी और नगर निगम थे के द्वारा सिर गिट्टी, तिफरा घुरू अमेरी सहित उसलापुर में जहां से होकर गोकने नाला का पानी बहता है । वहां पर नाला की सफाई की जाती थी लेकिन इस बार निगम प्रशासन ने गोकने नाला की सफाई नहीं की और 3 दिन की बारिश में गोकने का जलस्तर बढ़ गया और स्थिति यह है कि घुरू अमेरी, सिरगिट्टी तथा तिफरा में जल भराव की स्थिति बन रही है। घरों में पानी भर रहा है। कांग्रेस पार्षद दल के नेता भरत कश्यप ,संतोषी रामा बघेल, दिलीप पाटिल, पुष्पेंद्र साहू शहजादी कुरैशी, ओम कश्यप ,अनीता कश्यप, रीता कश्यप, मोहन श्रीवास ,अब्दुल खान, शेख असलम ने कहां है कि निगम प्रशासन की लापरवाही के कारण वार्डों में जल भराव की स्थिति बन रही है और नाली का पानी सड़कों पर बह रहा है निगम प्रशासन को चाहिए कि शहर की शहर के वार्डों में बस स्टैंड पुराना बस स्टैंड , विनोबा नगर ,श्रीकांत वर्मा मार्ग ,तालापारा सहित सभी वार्डों में जहां बारिश का पानी सड़कों पर भर रहा है वहां नालियों की सफाई अभियान चलाया जाए और गोकने नाला में बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए निगम को राहत बचाव राहत कार्य शुरू करना चाहिए। आज कांग्रेस पार्षद दल बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में पहुंचा और स्थिति का जायजा लिया निगम अधिकारियों से चर्चा की। बारिश में शहर के कई वार्डों में सड़के खराब है सड़क मरम्मत करने की मांग कांग्रेस ने की है। भरत कश्यप तथा रामा बघेल ने घुरू अमेरी तथा उसलापुर एवं तिफरा लोगों से अपील करते हुए कहा है कि गोकने का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है इसलिए घुरू अमेरी सड़क पर लोग बाढ़ के पानी से आना-जाना ना करें इससे खतरा हो सकता है और अरपा नदी में भी सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग कांग्रेस पार्षद दल नेकी है। आज कांग्रेस पार्षद दल ने निगम के सभी जोन कमिश्नर से चर्चा कर बाढ़ से बचाव के लिए सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है।

Leave a Comment