national edible oil mission : 9 किसानों के 10 हैकटेयर रकबे में 1430 ऑयल पाम के पौधों का रोपण

SHARE:

गौरेला पेंड्रा मरवाही। national edible oil mission :   खाद्य तेलों का उत्पादन बढ़ाने, किसानों की आय में वृद्धि करने और खाद्य तेलों का आयात पर निर्भरता कम करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन (एनएनईओ) शुरू किया गया है।

national edible oil mission : 9 किसानों के 10 हैकटेयर रकबे में 1430 ऑयल पाम के पौधों का रोपण

https://targetofchhattisgarh.com/national-edible-oil-mission/

इस अभियान के तहत जीपीएम जिले में बुधवार को गौरेला विकास खंड के पकरिया ग्राम पंचायत के ग्राम चिकनिया पारा में 9 बैगा किसानों के 10 हैकटेयर रकबे में 1430 ऑयल पाम के पौधों का रोपण किया गया। इस मिशन को केंद्र प्रायोजित योजना के रूप में लागू किया गया है। इसका फंडिंग पैटर्न 60 अनुपात 40 रखा गया है। पौध रोपण कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुरेन्द्र प्रसाद वैद्य और उद्यान विभाग से ठाकुर मुकुंदमाधव एवं मदन झा ने किसानों-ग्रामीणों को पाम आयल की खेती के लाभा के विषय में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्री भंवर सिंह गोवास एवं पवन पैकरा, सरपंच ग्राम पंचायत पकरिया कार्तिक सिंह, उप संचालक उद्यान बिलासपुर कमलेश दीवान, जनपद सीईओ गौरेला शुभा दामोदर मिश्रा सहित किसान एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Leave a Comment

और पढ़ें