गौरेला पेंड्रा मरवाही। राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन (एनएमईओ) के तहत ग्राम मेंढुका, दर्री और सपनी के किसानों ने मौसम खुलते ही मुंगफली की बोनी शुरू कर दी है। देश में तिलहन फसलों का रकबा दिनों दिन कम होने के कारण भारत सरकार ने नेशनल मिशन ऑन एडिबल ऑयल योजना प्रारंभ किया है। इस योजना के तहत जिले में लगभग 200 हैक्टेयर में मुंगफली की खेती किया जाना है।
राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन तहत मेंढुका, दर्री और सपनी के किसानों ने शुरू की मुंगफली की खेती https://targetofchhattisgarh.com/national-edible-oil-mission-scheme/
इसके लिए कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों के साथ बैठक कर ग्राम एवं कलस्टर का चयन तथा उन्हें प्रशिक्षण देकर मुंगफली बीज का वितरण किया जा चुका है। उप संचालक कृषि सत्यजीत कंवर और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी राकेश राठौर एवं रामायण सिंह मरपच्ची ने किसानों के खेत पहुंचकर उनके द्वारा किए जा रहे मुंगफली की बोनी का अवलोकन किया तथा आवश्यक मार्गदर्शन दिया।