राष्ट्रिय अध्यक्ष शिहान भारत शर्मा ने किया इंडोर स्टेडियम आयोजन स्थल का किया निरक्षण
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के राजधानी में इतिहास में पहली बार होने जा रहा कराते खेल का महाकुम्भ ऑक्टूबर माह में देश भर के 32 राज्यों से लगभग 3000 खिलाडी राष्ट्रिय कराते प्रतियोगिता में भाग लेंगे 23जून को राष्ट्रिय अध्यक्ष शिहान भारत शर्मा जी एवं राष्ट्रिय महासचिव संजीव जांगड़ा जी ने सरदार बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम अवलोकन कर आगामी कार्यकर्म कि रूप रेखा तैयार कि गई उक्त प्रतियोगिता कराटे इंडिया ओर्गनइजेशन (KIO ) से मान्यता प्राप्त होगी जिसको वर्ल्ड कराते फेडरेशन ,एशियन कराते फेडरेशन, कॉमनवेल्थ कराते से मान्यता है और यह सभी संस्थाएं इंटरनैशनल ओलिंपिक कमेटी से मान्यता प्राप्त हैं इस दौरान छत्तीसगढ़ कराते संघ के पदाधिकारीयों में डी. रमेश ,अमल तालुकदार ,मुरली भारद्वाज , बी. ब्रम्हाइया नायडू, जी रमेश , शशांक गुप्ता , हर्षा साहू , रमेश प्रधान , रुपेश दास , डी.राजेश , जयंत नायडू , तुषार परगनिया , अपर्णा चक्रबर्ती , सुगम निषाद , विशाल पाटले , सुमित खूंटे उपस्तिथ रहें उक्त जानकारी कार्यकर्म मुख्य आयोजन खेत्रो महानंद जी राज्य प्रमुख भारत कराते अकादमी छत्तीसगढ़ ने दी ।