गौरेला पेंड्रा मरवाही । उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा 7 दिसम्बर रविवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित किया गया है। जिले में परीक्षार्थियों के सुविधा के अनुसार नजदीक के प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में 386 परीक्षा केन्द्र बनाये गयें है। परीक्षा केन्द्रो की माॅनिटिरिंग हेतु जिला एवं विकास खण्ड स्तर पर अधिकारियो, कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक के ऐसे महिला-पुरुष शिक्षार्थियों को सम्मिलित किया जाना है जो शिक्षा की मुख्य धारा में सम्मिलित नही है। शिक्षार्थियों को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3 घटें का समय दिया जायेगा। प्रश्न पत्र के तीन भाग है पहला भाग – पढना, दूसरा भाग – लिखना, तीसरा भाग – गणित। प्रत्येक भाग 50 अंक का होगा प्रत्येक भाग में न्यूनतम 20 अंक प्राप्त करने वाले शिक्षार्थी सफल माने जायेगे। सफल परीक्षर्थियों को राष्ट्रीय मुक्त विद्यालय शिक्षा संस्थान द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जाएगा।
नवभारत उल्लास साक्षरता कार्यक्रम परासी में निकली जन-जागरूकता रैली 
मरवाही/परासी । नवभारत उल्लास साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत निरक्षरों को साक्षर बनाने के महाअभियान के तहत, कल (रविवार) को आयोजित होने वाली महापरीक्षा के संदर्भ में आज ग्राम परासी में एक जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली का मुख्य उद्देश्य ग्रामवासियों को साक्षरता महापरीक्षा के प्रति जागरूक करना तथा अधिक से अधिक लोगों तक इस महत्वपूर्ण अभियान की जानकारी पहुँचाना रहा।
विद्यार्थियों और शिक्षकों ने दिखाया उत्साह

इस उत्साहपूर्ण रैली में कन्या पूर्व माध्यमिक शाला परासी, माध्यमिक शाला बालक परासी, और बालक प्राथमिक विद्यालय परासी के सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी ने मिलकर गांव के लोगों को साक्षरता के महत्व से अवगत कराया।
मार्गदर्शन में विशेष योगदान
रैली के सफल संचालन और मार्गदर्शन में शिक्षकों ने विशेष योगदान दिया, जिनमें प्रमुख रूप से शामिल थे ।
कुवांरे लाल गुप्ता, प्रधान पाठक, पूर्व माध्यमिक शाला परासी पूर्व हेड मास्टर, बालक प्राथमिक शाला परासी, प्रशांत कुमार राय, प्राथमिक शाला परासी, हेड मास्टर मृगेन्द्र सिंह राणा, कन्या माध्यमिक शाला परासी, लोभान कुमार केवट, मिडिल स्कूल परासी, दुर्गेश कुमार यादव, मा.शा. परासी, कुसुम उरेती, प्रा.शा. परासी, रीना पोट्टाम, मा.शा. क. परासी, बैगा ,गोंदिल यादव, सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों के सहयोग से यह जन-जागरूकता रैली सफलतापूर्वक संपन्न हुई।
Author: Lovekesh Singh Dixit
Bureau Chief Gaurela Pendra Marwahi Mo. No. +918085565657




