बिलासपुर । new president appointed : संघर्षील युवाओं की कमेटी सिंधी युवक समिति द्वारा संचालित समाज की शिक्षण संस्था सिंधु विद्या मंदिर की नई कमेटी बनाने हेतु सिंधी युवक समिति के अध्यक्ष मनीष लाहोरानी ने सिंधी युवक समिति के वरिष्ठ पदाधिकारीयों की सहमति से समिति के उपाध्यक्ष कैलाश श्यामनानी को सिंधु विद्या मंदिर का अध्यक्ष नियुक्त किया।
new president appointed : सिंधु विद्या मंदिर के वरिष्ठ पदाधिकारीयों की सहमति से कैलाश अध्यक्ष नियुक्त
इस मौके पर सिंधी युवक समिति के संयोजक एवं संरक्षक अशोक बजाज, अमर बजाज, संरक्षक कैलाश मलघानी, मनोहर खट्वानी, मुख्य सलाहकार मोहन मदवानी, अध्यक्ष मनीष लाहोरानी, महामंत्री अमित संतवानी, सिंधु विद्या मंदिर के नए अध्यक्ष कैलाश श्यामनानी, मनोज सरवानी, लक्ष्मण दास संतवानी,शाला की प्राचार्या जया पृथ्वानी सहित शिक्षिका एवं समिति सदस्य उपस्थित थे।
