no meeting room : नेता प्रतिपक्ष भारत ने कांग्रेस पार्षदों के साथ धरना दिया

SHARE:

no meeting room : नगर निगम को जो स्वच्छता अभियान में देश में दूसरे नंबर का पुरस्कार मिला है वह कांग्रेस की देन है । सभी कांग्रेस पार्षदों के सहयोग से बिलासपुर नगर निगम कोल्हापुर पुरस्कार मिला : भारत

बिलासपुर ‌ । नगर निगम में आज उस समय हड़कंप किया जब नेता प्रतिपक्ष भारत कश्यप अपने कांग्रेस पार्षदों के साथ विकास भवन के मुख्य द्वार में कार्यालय बनाकर जमीन में धरने पर बैठ गए। फरवरी में नगर निगम के चुनाव के बाद नेता प्रतिपक्ष तथा कांग्रेस पार्षदों को आज तक विकास भवन में बैठक कक्ष की व्यवस्था नहीं की गई जिसके विरोध में आज कांग्रेस पार्षदों ने विकास भवन के सामने सामने धरना प्रदर्शन किया और हितग्राहियों के कामकाज यहीं पर जमीन पर बैठकर निपटाए। नगर निगम के द्वारा कांग्रेस पार्षदों को आवंटन कक्ष को कक्ष का आवंटन नहीं करने के मामले में विरोध प्रदर्शन किया। नगरीय का चुनाव के 5 महीने बाद भी कांग्रेस पार्षद दल तथा नेता प्रतिपक्ष को विकास भवन में चेंबर नहीं मिला आज नाराज नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप के नेतृत्व में कांग्रेस पार्षद विकास भवन के सामने धरना दिया और कहा कि यदि उन्हें नेता यदि उन्हें विकास भवन में जब तक बैठने की व्यवस्था नहीं की जाती तब तक विकास भवन के सामने जमीन पर बैठकर कामकाज करेंगे। भरत कश्यप ने कहा है कि बिलासपुर नगर निगम को जो स्वच्छता अभियान में देश में दूसरे नंबर का पुरस्कार मिला है वह कांग्रेस की देन है । सभी कांग्रेस पार्षदों के सहयोग से बिलासपुर नगर निगम कोल्हापुर पुरस्कार मिला है और शहर में विकास कार्य तथा स्वच्छता के लिए भाजपा कांग्रेस नहीं होना चाहिए । नेता प्रतिपक्ष भरत कश्यप ने कहा है कि 4 महीना पहले नगर निगम आयुक्त को कांग्रेस पार्षद दल ने एक पत्र दिया था जिसमें कांग्रेस पार्षदों के बैठने तथा नेता प्रतिपक्ष के लिए कमरा आबंटन की व्यवस्था की मांग की गई थी लेकिन आज तक कांग्रेस पार्षद दल के लिए बैठक व्यवस्था नहीं किया गया इसलिए मजबूरी में होकर आज विकास भवन के सामने धरना प्रदर्शन करना पड़ा। हितग्राहियों के कामकाज निपटना पड़ा। भरत कश्यप, संतोषी रामा बघेल, पुष्पेंद्र साहू ,ने कहा है कि महापौर ने जो दिल्ली में स्वच्छता में देश में दूसरे नंबर का पुरस्कार ग्रहण किया है वह कांग्रेस कार्यकाल का काम था। शहर विकास में भाजपा कांग्रेस नहीं होना चाहिए जनता ने भाजपा का महापौर बनाया लेकिन कांग्रेस पार्षद दलों को भी वार्ड की जिम्मेदारी दी है अब विकास भवन में बैठक व्यवस्था नहीं होने के कारण नगर निगम के कामकाज करने में कठिन हो रही है और इसलिए बैठक कक्ष की मांग कर रहे हैं और आज विकास भवन के सामने धरना प्रदर्शन कर अस्थाई कार्यालय बनाकर विरोध प्रदर्शन किया गया। भरत कश्यप का कहना है कि कांग्रेस शासन काल में भी नेता प्रतिपक्ष को विकास भवन में बैठक के लिए कक्ष का आवंटन किया गया था । भाजपा पार्षदों को बैठने की व्यवस्था भी विकास भवन में की गई थी। लेकिन भाजपा की शहर सरकार में महापौर यहां राजनीतिक भेदभाव कर रही हैं और शहर विकास के लिए राजनीति नहीं होना चाहिए। आज धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से संतोषी रामा बघेल, रीता शंकर कश्यप पुष्पेंद्र साहू, दिलीप पाटिल,अनीता कश्यप, मनहरण कौशिक, सुनीता गोयल, मोहन श्रीवास, ओम कश्यप, अमित भारते, सुनील सोनकर, अब्दुल इब्राहिम, गायत्री साहू, रामा बघेल, शंकर कश्यप, हिमांशु कश्यप, के अलावा काफी संख्या में कांग्रेस जन मौजूद है।

no meeting room : नेता प्रतिपक्ष भारत ने कांग्रेस पार्षदों के साथ धरना दिया

https://targetofchhattisgarh.com/no-meeting-room/

Leave a Comment