Ntpc sipat : प्लांट में बड़ा हादसा: यूनिट-5 में प्लेटफॉर्म गिरने से 2 मजदूरों की मौत, 5 घायल

SHARE:

बिलासपुर/Ntpc sipat  जिले के सीपत स्थित एनटीपीसी पावर प्लांट में बुधवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। प्लांट की यूनिट-5 में मेंटेनेंस कार्य के दौरान प्री-एयर हीटर का प्लेटफॉर्म टूट गया, जिससे वहां काम कर रहे मजदूर नीचे गिर पड़े। इस हादसे में 2 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतकों में एक की पहचान श्याम साहू, निवासी पोड़ी (सीपत थाना क्षेत्र) के रूप में हुई है। सभी मजदूर प्री-एयर हीटर प्लेटफॉर्म पर कार्यरत थे, तभी अचानक संतुलन बिगड़ गया और वे नीचे गिर गए।

प्रबंधन अब भी चुप

हादसे के कई घंटे बीत जाने के बावजूद एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। न ही मृतकों और घायलों की संख्या को लेकर कोई स्पष्ट जानकारी दी गई है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। इस हादसे ने प्लांट में मौजूद सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

यह कोई पहली घटना नहीं है। एनटीपीसी सीपत प्लांट में पूर्व में भी कई हादसे हो चुके हैं, जिनमें मजदूर घायल हुए हैं। इसके बावजूद ऐसा प्रतीत होता है कि एनटीपीसी प्रबंधन ने इन घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया सुरक्षा मानकों की अनदेखी ही बार-बार हो रही दुर्घटनाओं का कारण बन रही है।

Leave a Comment