प्रधानमंत्री आवास योजना से शिवप्रसाद को मिला घर, जताया आभार

SHARE:

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही । हर व्यक्ति का सपना होता है कि उसका पक्का घर हो, जहां वह अपने परिवार के साथ सुरक्षित और सुखी जीवन बिता सके। गरीबों के लिए यह सपना प्रधानमंत्री आवास योजना ने साकार किया है। मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय की सरकार प्रदेश के जरूरतमंद परिवारों को आवास उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभा रही है।

गौरेला के रवान पारा वार्ड 11 निवासी शिवप्रसाद भट्ट, जो मजदूरी करते हैं, का यह सपना भी योजना से पूरा हुआ। उनके परिवार में पत्नी, एक बेटा और एक बेटी हैं। आर्थिक तंगी के कारण घर बनाना उनके लिए कठिन था। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्होंने आवेदन किया और योजना के तहत उन्हें 2.30 लाख रुपये की सहायता राशि मिली।

शिवप्रसाद ने बताया कि कच्चे घर की असुविधाओं से अब उन्हें राहत मिल गई है। पहले उनका घर मिट्टी का था, जो बरसात में काफी परेशानी देता था। अब पक्का घर पाकर उनका जीवन बेहतर हुआ है। उन्होंने मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय और उपमुख्यमंत्री  अरुण साव का आभार जताया।

योजना के साथ-साथ, उनका परिवार उज्ज्वला योजना, स्वच्छ भारत मिशन और महतारी वंदना योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी ले रहा है। शिवप्रसाद ने कहा कि इन योजनाओं ने उनके परिवार की जिंदगी बदल दी है और वे अब सुरक्षित व सुखद जीवन बिता रहे हैं।

Leave a Comment

और पढ़ें