मैत्री एकता साहित्यिक मंच के तत्वधान में आयोजित मासिक काव्यगोष्ठी का सफल आयोजन संपन्न हुआ

SHARE:

बिलासपुर । रूप चौदस के अवसर पर सामुदायिक भवन रामकृष्ण नगर (तोरवा मोपका मार्ग )में आयोजित मासिक काव्य गोष्ठी के संयोजक मैत्री एकता साहित्यिक मंच के अध्यक्ष  जगतारण डहरे (शिक्षक एवं साहित्यकार) ने बहुत ही प्रभावी एवं उत्कृष्ट मंच संचालन कर किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार एवं समीक्षक अशोक शर्मा जी ने अपनी लंबे साहित्यिक अनुभवों को साझा करते हुए शानदार गीत,मुक्तक से खूब तालियां बटोरी। मुख्य अतिथि डॉ. राजेंद्र कुमार वर्मा “दीपक” (वरिष्ठ साहित्यकार रतनपुर) के द्वारा प्रेरणाप्रद गीत का वाचन किया गया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे  अजय कुमार सिन्हा (रिटायर्ड वायु सेना),
रीता सिन्हा,  दशरथ मतवाले ने किया। वही बिलासपुर अंचल से आमंत्रित वीर रस के ओजस्वी कवि दीपक दुबे “सागर” ने मां भारती की वंदना करते हुए सनातन धर्म के मर्यादपुरुषोतम प्रभु श्रीराम के चरणों में अपनी ओजपूर्ण काव्यांजलि अर्पित कर देशभक्ति भावों से ओतप्रोत किए । रचनाकार अनमोल सिन्हा ने अपनी बेहतरीन गजल से एक शमा बांधकर लोगो को मंत्रमुग्ध होने पर विवश कर दिया। ठाकुर व्यास सिंह गुमसुम कोटमी सुनार (जांजगीर), डॉ. दुर्गा प्रसाद मेरसा  गजलकार,  मदन सिंह ठाकुर,(गीतकार एवं वरिष्ठ पत्रकार)  हरीश पाण्डल,  टेकचंद पाण्डल,  श्याम रतन खांडे बी.ई.ओ. बलौदा ने काव्य पाठ किए।सभी रचनाकारों ने अपनी विधा अनुरूप शानदार काव्य पाठ कर कार्यक्रम को सफलता के शिखर पर स्थापित करने में अपनी महती भूमिका अदा किया। कार्यक्रम आयोजक श्री एस. एस. सूर्यवंशी एस. डी.ओ. बलौदा (अध्यक्ष – गुरुघासी दास वेलफेयर सोसाइटी मोपका)ने कार्यक्रम के अन्त में सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment

और पढ़ें