नई दिल्ली। public hearing and dialogue : केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री तोखन साहू आज दिनांक 18 जुलाई 2025 को भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय कार्यालय, नई दिल्ली में प्रातः 10:30 बजे से सायं 5:00 बजे तक आम जनता एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से संवाद हेतु उपस्थित रहे।
निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत श्री साहू ने कुल 55 व्यक्तियों (कुछ समूहों सहित) से भेंट कर उनकी समस्याएं, सुझाव और अभ्यावेदन सुने। प्राप्त आवेदनों में से कई को त्वरित कार्रवाई हेतु संबंधित विभागों/मंत्रालयों को अग्रेषित किए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है।
public hearing and dialogue : केंद्रीय मंत्री तोखन ने 55 व्यक्तियों एवं समूहों से भेंट कर उनकी समस्याएं, सुझाव और अभ्यावेदन सुने
https://targetofchhattisgarh.com/public-hearing-and-dialogue/
कुछ समस्याओं का समाधान मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से दूरभाष या संदेश के माध्यम से संपर्क स्थापित कर किया गया।
इस जनसंवाद कार्यक्रम की विस्तृत रिपोर्ट पार्टी संगठन को प्रेषित की जा रही है।
