बिलासपुर। बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक रजनीश सिंह को छत्तीसगढ़ जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, बिलासपुर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति की खबर से क्षेत्रवासियों में हर्ष और उत्साह का माहौल है। एव पार्टी कार्यकर्ता और क्षेत्र के लोगों ने उन्हें बधाई दी।
श्री सिंह का राजनीतिक एवं सामाजिक जीवन में लंबा अनुभव रहा है। विधायक रहते हुए उन्होंने क्षेत्र के विकास, किसानों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था से जुड़े कई मुद्दों पर सक्रिय भूमिका निभाई। अब जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की जिम्मेदारी मिलने से किसानों, स्व-सहायता समूहों और ग्रामीण उपभोक्ताओं को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं मिलने की संभावना है।



