जमीन विवाद में हत्या का प्रयास, पिता-पुत्र गिरफ्तार

SHARE:

बिलासपुर। रतनपुर थाना क्षेत्र के अकलतरी गांव में जमीन विवाद के चलते हत्या के प्रयास का मामला सामने आया है। दिनांक 18 जनवरी 2025 को प्रार्थी अरविंद तिलकराज ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके चाचा रामपाल तिलकराज पर मछली मारने के दौरान विवाद को लेकर जानलेवा हमला हुआ। आरोपियों में रामचंद्र उर्फ प्रफुल्ल शर्मा (54 वर्ष) और उनके बेटे मयंक शर्मा (20 वर्ष) शामिल हैं। रिपोर्ट के अनुसार, ग्राम अकलतरी के बहराखार बंधी में शासकीय भूमि पर बेजा कब्जे को लेकर हुए विवाद में रामचंद्र और मयंक ने कुल्हाड़ी से रामपाल के सिर पर वार किए। रोकने का प्रयास करने पर उनके हाथ और कंधे पर भी चोटें आईं। आरोपियों ने उन्हें मरा समझकर वहां से भागने का प्रयास किया। बेहोशी से होश में आने पर रामपाल अपने घर पहुंचे और घटना की जानकारी दी। थाना प्रभारी नरेश कुमार चौहान ने मामले को गंभीर मानते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया और निर्देश के आधार पर टीम गठित कर आरोपियों के घर घेराबंदी की। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक नरेश कुमार चौहान, उपनिरीक्षक मेलाराम कठौतिया, आरक्षक पवन सिंह और राजेंद्र साहू का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने घटना की आगे की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Comment