गौरेला पेंड्रा मरवाही । सुशासन तिहार के तृतीय चरण में शुक्रवार को जनपद पंचायत मरवाही के कलस्टर ग्राम पंचायत बगरार में समाधान शिविर आयोजित किया गया। विभागीय अधिकारियों द्वारा बगरार कलस्टर में शामिल पंचायतों से प्राप्त कुल 3550 आवेदनों में सभी आवेदनों के निराकरण होने की जानकारी दी गई। इस कलस्टर में 17 ग्राम पंचायत-बगरार, कछार, तेंदुमुड़ा, उषाढ़, बेलझिरिया, बरौर, धुम्माटोला, टिकठी, कटरा, परासी, चंगेरी, धनौरा, मनौरा, चनाडोंगरी, बदरौड़ी, मेंढ़ुका एवं पिपरिया शामिल हैं। शिविर के मुख्य अतिथि मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एवं विधायक प्रणव कुमार मरपची ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार द्वारा चुनाव के समय जो बातें जनता के सामने रखा गया था, वह धरातल पर ठीक से हो रहा है कि नहीं यह जानने के लिए सुशासन तिहार का आयोजन किया गया है।
समाधान शिविरों में आवेदनों के निराकरण की जानकारी शासन-प्रशासन की उपस्थिति में दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाधान शिविर में यदि कोई आवेदक अपनी मांग-शिकायत के निराकरण से संतुष्ट नहीं है, वे मुझ तक अपनी बात रख सकते हैं, उनका आवेदन समाधान होने लायक होगा तो पुनः समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में 3100 रूपए में किसानों से धान खरीदी, धान की बकाया राशि का भुगतान, महिलाओं के खाते में हर महीने महतारी वंदन की राशि, पंचायतों में डिजिटल सेवा केंद्र की स्थापना आदि सरकार का काम सांय-सांय चल रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री समीरा पैकरा और सदस्य श्रीमती बुंदकुंवर मास्को ने भी शिविर को संबोधित किया। कलेक्टर लीना कमलेश मंडावी ने कहा कि सुशासन तिहार का उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन और हितग्राहीमूलक योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि सुशासन तिहार में जिले में 52 हजार आवेदन मिले हैं, सभी का निराकरण कर आवेदकों को सूचित किया जा रहा है। समाधान शिविरों में आवेदनों के निराकरण की जानकारी के साथ ही विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि आगामी 16 जून से शाला प्रवेश उत्सव मनाएंगे। उन्होंने सभी अभिभावकों से शाला त्यागी बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिलाने के लिए पहल करने और स्कूली बच्चों एवं आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के जाति प्रमाण पत्र के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा बनकर शत प्रतिशत बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनवाने कहा। उन्होंने कहा कि जिले में 13 से 18 वर्ष आयु की लगभग 20 हजार किशोरी बालिकाओं की संख्या है। सभी स्वास्थ्य केंद्रों में किशोरी बालिकाओं का निःशुल्क सिकलिंग जांच किया जा रहा है। उन्होंने किशोरी बालिकाओं की सिंकलिंग जांच में ग्रामीणों से सहयोग की अपील की। समाधान शिविर में जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 9 हितग्राहियों-रामकुमार कैवर्त, एकलव्य कैवर्त, बहादुर सिंह, नरेन्द्र चंद्रा, आदित्य कुमार, मनोज, मानसिंह केंवट, रामदास एवं राजेश मिश्रा को 5-5 हजार रूपए का चेक वितरित किया। इसी तरह शकुन बाई, मानसिंह, विष्णु, रामप्रताप एवं सत्तमलाल को नवीन ऋण पुस्तिका, शोभन, कुंवर सिंह, नागेन्द्र सिंह कंवर, जीवन सिंह श्याम, संजय कुमार बांधव, रवि कुमार, दिनेश सिंह एवं धन सिंह पाव को लर्निंग लायसेंस, पवन सिंह, अमरनाथ, मुकेश तिवारी, मोहनलाल एवं विपिन राय को सब्जी भिंडी किट और ठाकुर सिंह, सम्मेलाल, घूरउ यादव, बूदन बाई एवं धनमतिया को छड़ी वितरित किया गया। साथ ही गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन भी कराया गया। शिविर में जिला पंचायत सदस्य राधा रैदास, जनपद अध्यक्ष जानकी कुसरो सहित जनपद पंचायत मरवाही के नवनिर्वाचित सदस्य, वनमंडलाधिकारी ग्रीष्मी चांद, सभी विभागों के अधिकारी-कर्मचारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।
