केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन ने एकता नगर में आयोजित Sardar@150 यूनिटी मार्च – राष्ट्रीय पदयात्रा के समापन समारोह में की सहभागिता

SHARE:

दिल्ली । केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य राज्य मंत्री सह बिलासपुर लोकसभा सांसद तोखन साहू आज एकता नगर में आयोजित Sardar@150 यूनिटी मार्च – राष्ट्रीय पदयात्रा के भव्य समापन समारोह में सहभागिता हेतु माननीय उपराष्ट्रपति सी. पी. राधाकृष्णन के साथ दिल्ली से गुजरात पहुंचे तथा कार्यक्रम उपरांत उपराष्ट्रपति महोदय के साथ ही वापस लौटे।

यह राष्ट्रीय समारोह लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष पर आयोजित पदयात्रा के ऐतिहासिक समापन का अवसर था। कार्यक्रम में सरदार पटेल द्वारा 560 से अधिक रियासतों के एकीकरण के माध्यम से अखंड भारत की मजबूत नींव रखने के अतुलनीय योगदान को स्मरण किया गया।

समारोह के दौरान यह भी रेखांकित किया गया कि सरदार पटेल का एकता, राष्ट्रनिर्माण, आत्मविश्वास और सशक्त भारत का स्वप्न आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में नई ऊर्जा और संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा है।
प्रधानमंत्री जी के आत्मनिर्भर भारत अभियान, विकसित भारत @2047 तथा युवा-शक्ति के सशक्तिकरण पर केंद्रित विज़न ने सरदार साहब के विचारों को आधुनिक भारत में गति प्रदान की है।

कार्यक्रम में इस बात पर भी जोर दिया गया कि सरदार पटेल की विचारधारा से प्रेरित होकर देश का युवा आत्मनिर्भर, नवाचार-आधारित तथा विकसित भारत के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

इस अवसर पर माननीय उपराष्ट्रपति श्री सी. पी. राधाकृष्णन, गुजरात के राज्यपाल श्री आचार्य देवव्रत, गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय मंत्री श्री राजीव रंजन सिंह, केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया, केंद्रीय राज्य मंत्री श्रीमती राक्षा खड़से सहित अनेक विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।

Leave a Comment