sawan festival : मां दुर्गा मंदिर में धूमधाम से मनाया गया सावन महोत्सव

SHARE:

बिलासपुर। sawan festival : मां दुर्गा मंदिर चंदन आवास ब्लॉक नंबर तीन राज किशोर नगर में महिला सावन महोत्सव का पांचवा वर्ष मनाया गया है जिसकी मुख्य अतिथि सविता गवेल की उपस्थिति में सावन सुंदरी नीता वर्मा चुनी गई कार्यक्रम में विभिन्न प्रकार के गेमों का आयोजन किया गया कार्यक्रम का संचालन एकता सिंह साक्षी विश्वकर्मा द्वारा आयोजित किया गया।

Leave a Comment