Schools are being run without recognition: बिना मान्यता के संचालित नारायणा स्कूल पर तुरंत एफआईआर दर्ज हो : लोकेश

SHARE:

Schools are being run without recognition: नेहरू नगर, अमेरी रोड स्थित बिना मान्यता के संचालित नारायण स्कूल पर बड़ा घोटाला उजागर हुआ है। इस संबंध में नारायणा स्कूल के खिलाफ एफआईआर की मांग करते हुए एनएसयूआई प्रदेश सचिव लोकेश नायक के नेतृत्व में एनएसयूआई छात्र प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर संजय अग्रवाल के नाम ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि इस वर्ष (शैक्षणिक सत्र 2025-26) ही प्रारंभ हुए इस नारायणा स्कूल ने बिना सीबीएसई अथवा सीजीबीएसई बोर्ड की मान्यता प्राप्त किए धड़ल्ले से कक्षाओं का संचालन शुरू कर दिया और कुछ ही महीनों में 243 विद्यार्थियों का प्रवेश लेकर लगभग 2 करोड़ रुपये से अधिक की फीस वसूली कर डाली।

विज्ञापन

प्रदेश सचिव लोकेश नायक ने बताया कि नारायणा विद्यालय प्रबंधन ने अभिभावकों को भ्रमित करने के लिए CBSE बोर्ड का नाम और बोर्ड लगाकर भ्रामक प्रचार किया। इस गंभीर प्रकरण पर एनएसयूआई ने जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत व ज्ञापन दिया था। जिस पर जांच समिति गठित हुई और उसकी रिपोर्ट में यह प्रमाणित हुआ कि विद्यालय बिना मान्यता के संचालित हो रहा है। बावजूद इसके, भ्रामक प्रचार के ठोस साक्ष्यों को जांच समिति द्वारा अप्रमाणित बताकर मामले को हल्का करने और जांच को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही 243 विद्यार्थियों के प्रवेश पर केवल 3 अभिभावकों से फीस सम्बंधित अभिमत लेकर जांच समिति और स्कूल प्रबंधन की मिलीभगत उजागर हो रही है।

लोकश नायक ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा 

“यह केवल शिक्षा नियमों का उल्लंघन नहीं है, बल्कि यह सीधा-सीधा धोखाधड़ी और आर्थिक अपराध है। बाहर से आई तथाकथित फ्रेंचाइज़ी के नाम पर यह संस्था छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों और अभिभावकों को ठग रही है। बच्चों के भविष्य से इस तरह खिलवाड़ किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रशासन यदि तुरंत कार्रवाई नहीं करता तो एनएसयूआई सड़क पर उतरकर उग्र आंदोलन करेगी।”

एनएसयूआई की प्रमुख मांगें 

  1.  नारायणा स्कूल प्रबंधन पर तुरंत एफआईआर दर्ज की जाए।
  2.  मामले को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंपा जाए और फीस वसूली की गहन जांच हो।
  3.  अब तक वसूली गई लगभग 2 करोड़ रुपये की राशि अभिभावकों को लौटाई जाए।
  4.  नारायणा विद्यालय प्रबंधन को तत्काल प्रभाव से विद्यालय संचालन से रोका जाए और जिम्मेदारों को जेल भेजा जाए।
  5. जिले में बिना मान्यता के संचालित सभी संस्थानों की सूची तैयार कर उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए।
  6. एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि यदि दोषी विद्यालय प्रबंधन पर तत्काल कठोर कार्रवाई नहीं हुई तो एनएसयूआई पूरे बिलासपुर जिले में बड़ा आंदोलन छेड़ेगी।
  7. सौंपने में प्रदेश सचिव लोकेश नायक के साथ प्रदेश महासचिव विकास सिंह ठाकुर,बेलतरा विधानसभा अध्यक्ष विक्की यादव,जिला महासचिव शुभम जायसवाल,जिला
  8. महासचिव प्रवीण साहू,महासचिव सुबोध नायक,विपिन साहू,कामेश पटेल, क्रिश बाजपेई,तरुण यादव,आयुष यादव आदि एनएसयूआई के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Comment

और पढ़ें