बिलासपुर । भारतीय जनता पार्टी (BJP) के पार्षद रंगानादम पर नगर निगम के सहायक राजस्व निरीक्षक मनीष कुमार उपाध्याय ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मनीष ने पार्षद पर गाली-गलौज करने और जान से मारने की धमकी देने की शिकायत की है। इस मामले में उन्होंने कलेक्टर, नगर निगम आयुक्त और संबंधित थाना पुलिस को लिखित शिकायत सौंपी है।मनीष उपाध्याय ने अपनी शिकायत में बताया कि वह नगर निगम के जोन क्रमांक-5 में कार्यरत हैं। 4 अगस्त को पार्षद रंगानादम अचानक उनके कार्यालय पहुंचे और उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली-गलौज शुरू कर दी। जब मनीष ने इसका विरोध किया, तो रंगानादम ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान कार्यालय में मौजूद अन्य कर्मचारियों ने भी घटना को देखा।उपाध्याय का आरोप है कि रंगानादम उन पर अनैतिक और नियम-विरुद्ध कार्यों के लिए दबाव डालते हैं। उन्होंने बताया कि रंगानादम का सहायक बल्ली बिना सत्यापन के बड़ी संख्या में राशन कार्ड बनवाने का दबाव डालता है। जब मनीष ने इसकी अवहेलना की, तो रंगानादम ने कार्यालय में आकर हंगामा किया और उन पर अनुचित आरोप लगाए।शिकायत में मनीष ने यह भी कहा कि यदि भविष्य में उन्हें या उनके परिवार को कोई नुकसान होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी पार्षद रंगानादम की होगी। उन्होंने बताया कि इस घटना से वह मानसिक रूप से तनावग्रस्त हैं और यदि समय पर कार्रवाई नहीं हुई, तो उन्हें गंभीर संकट का सामना करना पड़ सकता है।
