बिलासपुर । हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के अध्यक्ष आंनद लालवानी का वर्ष 2023-2025 का कार्यकाल पूरा होने के बाद रविवार दिनांक 01-06-2025 को समाज की आम बैठक पूज्य पंचायत भवन जूना बिलासपुर में रखी गई , जिसमें पंचायत के पंच गण एवं पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी सदस्यों की उपस्थिति में आज पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के अध्यक्ष आंनद लालवानी ने पूज्य पंचायत के संरक्षक प्रेम चंद गंगवानी, मोहन लाल चंदवानी जी को अपने कार्यकारणी समिति सहित अपना त्यागपत्र इस्तीफा एवं दो वर्षों का आय व्यय का ब्यौरा सौंप दिया । तत्पश्चात आम बैठक में सभी पंचों भाईयों की सहमति से श्याम लाल हरियानी को हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर का निर्विरोध अध्यक्ष चुन लिया गया विगत वर्ष 2021-2023 में भी श्याम लाल हरियानी – हाईटेक आदर्श पूज्य सिंधी पंचायत जूना बिलासपुर के अध्यक्ष पद पर आसीन हुए थे और एतिहासिक समाजिक कार्यों को पूरा किया था इन्हीं आशाओं के साथ श्याम लाल हरियानी को पून: यह जिम्मेदारी दी गई है बैठक में उपस्थित समाज के उपस्थित लोगों ने अपनी अपनी सहमति दी उपस्थित समाज में गोवर्धन मोटवानी, पुरषोत्तम हरिरामानी, चंद टहिल्यानी, बलराम हरियानी, गुरबख्श जसवानी, सुरेश टहिल्यानी, नंद लाल पूरी, लव सिदारा, रमेश कुमार सिदारा, हीरा लाल सिदारा, कन्हैयालाल मोटवानी, सहित अन्य समाज ने उपस्थिति दर्ज कराई ।
